SBI Bank CBO Admit Card 2024: भारतीय स्टेट बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र जारी

SBI Bank CBO Admit Card 2024: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा 16 जनवरी 2024 को सर्किल ऑफिसर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। आवेदक रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। हाल ही में State Bank of India द्वारा 5280 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये गए थे।

SBI Bank CBO Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 17 दिसंबर 2023 थी। SBI Bank CBO भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा। भारतीय स्टेट बैंक सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में आगे दी गई है।

SBI Bank CBO Admit Card 2024 Overview

विभाग का नाम भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
विज्ञापन क्रमांकCRPD/ CBO/ 2023-24/18
पद का नामCircle Based Officer
कुल पद5280 पद
योग्यताग्रेजुएशन
अंतिम तिथि17/12/2023
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि16/01/2024
ऑफिसियल वेबसाइट www.sbi.co.in

SBI Bank CBO Recruitment 2023 Details

पद का नामअनारक्षितईडब्लूएसओबीसीएससीएसटीकुल पद
SBI Circle Based Officer
(CBO Regular Vacancy)
215752714217873885280
SBI Circle Based Officer
(CBO Backlog Vacancy)
0000000000
Latest Popular Post
Allahabad High Court Recruitment 2024
JSSC Police Constable Recruitment 2024
DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2024
UP Police Constable Recruitment 2024
MP GMC Bhopal Recruitment 2024

SBI Bank CBO Admit Card 2024 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक22/11/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि17/12/2023
आवेदन फीस भरने की तिथि 17/12/2023
परीक्षा तिथिJanuary 2024

Selection Process

भारतीय स्टेट बैंक जॉब 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा जिसमे निम्न चरण शामिल रहेंगे ऑनलाइन वैकल्पिक और लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग और इंटरव्यू । इनमे ऑनलाइन वैकल्पिक परीक्षा 120 नंबर की और लिखित परीक्षा 50 नंबर की होगी। इंटरव्यू भी 50 अंक का होगा।

SBI CBO Online Objective Exam Pattern (वैकल्पिक परीक्षा)

यह परीक्षा 02 घंटे की होगी। जिसमे 120 अंक को चार भागो में बाटा गया है। विषय अनुसार टेबल निचे दिया गया है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

टेस्ट का नामप्रश्न संख्याअधिकतम मार्क्ससमय
इंग्लिश भाषा303030 मिनिट
बैंकिंग नॉलेज404040 मिनिट
जनरल अवेयरनेस/ इकॉनमी303030 मिनिट
कंप्यूटर एप्टीटुड202020 मिनिट
कुल योग120120120 मिनिट

SBI CBO Online Descriptive Exam Pattern (लिखित परीक्षा)

इस परीक्षा की अवधी 30 मिनिट होगी। यह इंग्लिश भाषा का टेस्ट होगा जिसमे लेटर राइटिंग और निबंध लेखन आएगा। इस परीक्षा में 50 अंक के ये दो प्रश्न पूछे जायेंगे।

How to Download SBI Bank CBO Admit Card 2024?

01. सबसे पहले आपको निचे दिए गए “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करना है।
02. अब यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करना है।
03. इस तरह आप आसानी से अपना SBI Bank CBO Admit Card 2024 डाउनलोड कर सकते है।

Important Links

Download Admit CardClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

SBI Bank CBO Admit Card 2024 FAQs

प्रश्न: SBI Bank CBO की परीक्षा का आयोजन किसी तिथि को किया जायेगा?

उत्तर: 21 जनवरी 2024

Leave a Comment